नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर,जौनपुर। 68वें अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम इफको बाजार पर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिला कृषि अधिकारी किशोर कुमार सिंह ने आईएफएफडीसी, एग्री जंक्सन औद्यानिक समिति, डीसीएफ, यूपीएसएस एवं अन्य बिक्री केंद्र प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद मे सभी बिक्री केंद्र किसानों का मार्ग दशर््ाक व सेवक के रूप में कार्य करें। ताकि किसानों की आय को दुगुना करने का मार्ग प्रशस्त हो। साथ ही जिला कृषि अधिकारी ने जनपद में जल्द ही डीएपी रैक मिलने की संभावना व्यक्त की। सभी प्रभारियों को निर्धारित मूल्य पर किसानों को उर्वरक बिक्री हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर अतिथि एएन सिंह ने डीएपी के विकल्प जैव उर्वरक, जल विलेय उर्वरक प्रयोग के महत्व, बदलते परिवेश में नैनो यूरिया के साथ तरल सागरिका का प्रयोग एवं इससे होने वाले लाभ, संतुलित उर्वरक प्रयोग जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर बेचन सिंह, सचिव कैलाश सिंह, दिलीप दूबे व आनंद के साथ 76 बिक्री केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे। 31 बिक्री केंद्र प्रभारियों को नैनो यूरिया तरल बिक्री के आधार पर स्प्रेयर वितरित किया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2ZciPJ4
0 Comments