नया सबेरा नेटवर्क
सुजानगंज,जौनपुर। क्षेत्र के भीलमपुर ग्राम सभा स्थित प्राथमिक विद्यालय पर मंगलवार के दिन राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी के नेतृत्व में भाजपा पार्टी की सदस्यता अभियान चलाया गया। पंडित दीनदयाल के चित्र पर सांसद ने माल्यार्पण किया। किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने सांसद सीमा द्विवेदी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह द्वारा उत्तर प्रदेश का दौरा करने के उपरांत पार्टी हाईकमान द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रदेश के सांसद,विधायक एवं एमएलसी को 10-10 गांव में चौपाल के माध्यम से भाजपा की सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम चलाया जाए। सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसमें सदस्यों की संख्या सबसे ज्यादा है। भाजपा सरकार दलित,गरीब,किसान एवं अल्पसंख्यक जैसे लोगों को साथ में लेकर कार्य करने वाली पार्टी है। इस मौके पर अनिल कुमार सिंह प्रधान गोलनामऊ,हरि उपाध्याय प्रधान नाहर मऊ, भीलमपुर प्रधान पति संजय सिंह, बुद्धिराम पटेल प्रधान घाटमपुर, प्रधानाध्यापक उदय प्रताप सिंह, सहायक अध्यापक मानवेंद्र सिंह, अनूप कुमार मिश्र, श्याम बिहारी सिंह , देवेंद्र प्रताप सिंह, अमरीश कुमार सिंह तथा क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ExRLCQ
0 Comments