Adsense

एसओ ने फरियादी से की अभद्रता | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर,जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना के एसओ संतोष कुमार पाठक पर खटोलिया गांव निवासी रामजनम यादव ने अभद्रता का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। रामजनम ने बताया कि उनका पड़ोसी से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। उन्होंने शनिवार को थाना पर सूचना दी। एसओ ने दूसरे दिन दोनों पक्षों को थाने पर बुलवाया। रामजनम का कहना है कि दूसरे दिन रविवार को वह थाना पर पहुंच गये। जबकि दूसरा पक्ष नहीं आया। रामजनम ने बताया कि एसओ देखते ही भड़क उठे। आरोप है कि एसओ संतोष कुमार पाठक ने भद्दी भद्दी गालियां देकर थाना से भगा दिया। अभी बीते 24 अक्तूबर को मारपीट के मामले में मगरावां निवासी राकेश गौतम की तहरीर को भी नहीं लेकर फेंक दिया गया था। जिसपर ग्रामीणों ने थाना का घेराव व प्रदशर््ान भी किया था।

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad


*मिर्च मसाला रेस्टोरेन्ट एण्ड होटल # ठहरने हेतु कमरे की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। # ए.सी. रूम # डिलक्स रूम # रेस्टोरेन्ट # कान्फ्रेंस हाल # किटी पार्टी # बर्थ-डे # बैंकवेट हाल # क्लब मीटिंग # सम्पर्क करें - Mob. 9161994733, 9936613565* Ad
Ad


*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3bx4yJy

Post a Comment

0 Comments