Adsense

जिले के होनहारों ने नीट परीक्षा में लहराया परचम | #NayaSaberaNetwork





जिले के होनहारों ने नीट परीक्षा में लहराया परचम | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
एक दर्जन से अधिक लोगों का हुआ चयन
जौनपुर। जिले के होनहार छात्रों ने एक बार फिर अपनी काबलियत का लोहा मनवाते हुए देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा नीट में एक दर्जन से अधिक छात्रों ने अच्छी रैंक प्राप्त कर न सिर्फ जिले का नाम गौरवान्वित किया है बल्कि अपने परिजनों व गांव का सम्मान बढ़ाया है। मडि़याहूं तहसील के घोरहां गांव निवासी गौरव यादव पुत्र डॉ. शिवनरायन यादव का चयन नीट परीक्षा में हुआ। 680/720 अंक के साथ 980वीं रैंक हासिल करके गौरव यादव ने परिवार सहित पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। चयन होने पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, गौरव यादव सहित अन्य ने गौरव के साथ मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सफल जनपद के सभी बच्चों को संगठन की ओर से शुभकामना दिया। शाहगंज संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के सबरहद गांव निवासी मो. आतिफ खान पुत्र मो. खालिद आर्थिक हालात से लड़ते हुए घर पर रहकर बिना कोचिंग के तैयारी की और नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने में कामयाब रहे। आतिफ को पहली बार में ही मिली सफलता के परिणाम से गावं में खुशी का माहौल है। उन्होंने 625 अंक प्राप्त कर आल इन्डिया रैंक में 9570वाँ स्थान प्राप्त किया। उन्होंनंे अपनी कामयाबी का श्रेय परिजन व गुरु जनों को दिया है। खेतासराय संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के लखमापुर गावं निवासी अतीका ज़ैदी का नीट में चयन हो गया है। अतीका ज़ैदी क्षेत्र के लखमापुर गांव के पूर्व प्रधान बाकर मेहंदी अर्शी की पुत्री हैं। फिलहाल लखनऊ में रहकर पढ़ाई कर रही हैं। नीट की परीक्षा में 624 अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की। चंदवक संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के अइलिया गांव निवासी प्रधानाध्यापक विनोद कुमार सिंह के पुत्र आशुतोष सिंह नीट की परीक्षा में 608वीं रैंक प्राप्त किया है।आशुतोष की शिक्षा लोकहित किरन स्टडी सेंटर वाराणसी से हुर्इं हैं। इनका भाई आयुष्मान सिंह पिछले वर्ष नीट परीक्षा पास किया था। खुटहन संवाददाता के अनुसार जमुनियाँ गाँव निवासी कुसुमलता सिंह पत्नी मनोज कुमार सिंह की पुत्री सौम्या का नीट की परीक्षा में मिली सफलता से स्वजनो सहित गांव में खुशी का माहौल है। सौम्या ने 720 में 644 अंक हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर 5044 वीं रैंक तथा ईब्लूएस कटेगरी में 586 वां स्थान  हासिल किया है। उसकी इस सफलता से पूरे गाँव में खुशी व्याप्त है। सौम्या ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरु जनो को दिया है। थानागद्दी संवाददाता के अनुसार केराकत तहसील अंतर्गत बेहड़ा व बराई गांव के दो युवकों ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल किया। खबर मिलने पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। बराई गांव निवासी रामशंकर सिंह का बेटा आर्यन सिंह ने आईआईटी की पढ़ाई छोड़के मेडिकल प्रोफेशन चुना और दूसरे प्रयास में 2145वाँ रैंक ईडब्लूएस में प्राप्त कर नीट की परीक्षा में सफल रहा। आर्यन ने बताया कि मैं एक मध्यम परिवार से हूं। दो साल पहले आईआईटी प्रवेश परीक्षा पास किया था लेकिन कोरोना महामारी को देख इरादा बदल दिया। पढ़ाई छोड़ मेडिकल की पढ़ाई करने का विचार किया ताकि लोगो की स्वास्थ्य सेवा कर सकूं। इसलिए मेडिकल परीक्षा करने की तैयारी में जुट गया। दूसरे प्रयास में सफलता हाथ लगी। इसी क्रम में बेहड़ा गांव निवासी अनुराग सिंह के इकलौते पुत्र नीरज सिंह ने तीसरे प्रयास में3900 वां रैंक पाकर सफलता हासिल किया। युवाओ के घर पर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा रहा। सुजानगंज संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के सकापुर निवासी शशांक मिश्र पुत्र संजय मिश्र का चयन नीट में हुआ है। उन्होंने 611 नंबर प्राप्त कर सफलता हासिल की है। उन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा होली डिवाइन स्कूल कंचनपुर और इंटरमीडिएट की परीक्षा सिटी पब्लिक स्कूल मुंगरा बादशाहपुर से किया और उसके बाद तैयारी करने लगे। उन्होंने यह सफलता तीसरे प्रयास में हासिल की। सफलता का श्रेय अपने माता पिता और अपने गुरु  शैलेंद्र पांडेय को दिया। धर्मापुर संवाददाता के अनुसार गौराबादशाहपुर कस्बा निवासी व्यवसायी धर्मेन्द्र गुप्त की पुत्री आयुषी गुप्ता ने पहले प्रयास में ही नीट में सफलता हासिल की। इस सफलता से परिवार के साथ ही कस्बावासी भी प्रसन्न हैं। आयुषी ने नीट में 622 अंक प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर 4006वीं रैंक  प्राप्त की।

*मिर्च मसाला रेस्टोरेन्ट एण्ड होटल # ठहरने हेतु कमरे की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। # ए.सी. रूम # डिलक्स रूम # रेस्टोरेन्ट # कान्फ्रेंस हाल # किटी पार्टी # बर्थ-डे # बैंकवेट हाल # क्लब मीटिंग # सम्पर्क करें - Mob. 9161994733, 9936613565* Ad
Ad



*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad


*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3jYGNyE

Post a Comment

0 Comments