नया सबेरा नेटवर्क
पालिका कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद के कर्मचारी की नगर पालिका परिषद के ही एक सभासद द्वारा पिटाई का मामला सोमवार को तूल पकड़ा लिया। बताते हैं कि विगत 5 नवम्बर को पीडि़त नगर पालिका परिषद के कर्मचारी रामजी पटेल का आरोप है कि ड्युटी के दौरान सभासद सूर्य लाल जायसवाल अपने एक सहयोगी के साथ आए और मेरे साथ बदसलूकी करते हुए मुझे बुरी तरह से मारापीटा। जब कि मेरी मात्र इतनी ही गलती थी कि मै अन्दर से मेन गेट बन्द कर अपनी ड्यूटी कर रहा था। सभासद द्वारा साथी कर्मचारी को मारने पीटने को लेकर सभी कर्मचारी एकजुट होकर सोमवार को दिन में एकत्र होकर गेट के सामने दोषी सभासद व उसके सहयोगी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। उनका कहना है कि जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी तक हम कोई काम नहीं करेगे। कर्मचारियों ने हस्ताक्षरयुक्त पत्रक नगर पालिकाध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी को सौंपा है । जिसमें यह माँग की गयी है कि पुलिस द्वारा जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो हम सभी कर्मचारी 9 नवम्बर से कार्यालय के कामकाज का बहिष्कार करने के साथ ही साथ नगर की सफाई व्यवस्था एवं पेयजलापूर्ति बाधित कर दिया जायेगा। इस मौके पर वकील, धनश्याम, अंकित साहू, खुशर््ाीद, मो नसीम, सिराज अहमद , विनोद कुमार , तुलसी , मिन्टू , छोटू , शहनाज , सोहन , इन्द्रकला सिंह , सन्तलाल सरोज ,गोपालजी गुप्त, दिलशाद अहमद सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/31IllaQ
0 Comments