नया सबेरा नेटवर्क
वाराणसी-लखनऊ वाया जौनपुर सिटी होकर गुजरी ट्रेन
सांसद श्याम सिंह यादव के समर्थकों ने किया स्वागत
जौनपुर। वाराणसी-जौनपुर होते हुए लखनऊ के लिए चलने वाली वरु णा एक्सप्रेस के बदले सुपर फास्ट एक्सप्रेस वाराणसी-लखनऊ सेवा के रूप में नई ट्रेन की सौगात मिली है। वरु णा एक्सप्रेस कोरोना काल से ही बंद कर दी गई थी। वाराणसी को लखनऊ से जोड़ने वाली गाड़ी संख्या 20401/20402 अपने निर्धारित समय सुबह 6 बजकर 58 मिनट पर जौनपुर सिटी स्टेशन पहुंची। जहां सांसद श्याम सिंह यादव के समर्थकों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर जोरदार स्वागत किया। यह नियमित ट्रेन प्रतिदिन सुबह 6 बजे कैंट स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) से चलकर महज 4 घंटे 10 घंटे में लखनऊ पहुंचेगी। इस ट्रेन में 14 साधारण श्रेणी,1 वातानुकुलित श्रेणी, 2 एसएलआर समेत कुल 17 कोच लगाए गये हैं। टे्रन वाराणसी के कैंट स्टेशन से सुबह 6 बजे ट्रेन चली, जो जौनपुर सिटी स्टेशन पर अपने निर्धारित समय सुबह 6:58 बजे पहुंची। इसके बाद ट्रेन सुल्तानपुर के लिए रवाना हुई। जहां ट्रेन का निर्धारित समय सुबह 7:56 बजे है, जबकि निहालगढ़ में सुबह 8:38 बजे होते हुए 10 बजकर 10 मिनट पर लखनऊ पहुंच जाएगी। जहां से यह शटल ट्रेन शाम 6 बजे चलकर रात 10:10 बजे वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचेगी। इसके पहले यह ट्रेन निहालगढ़ में शाम 7:16 बजे, सुल्तानपुर में रात 7:56 बजे और जौनपुर में रात 8:55 बजे पहुंचेगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3CqwUQo
0 Comments