Adsense

कांग्रेसियों ने निकाली महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा | #NayaSaberaNetwork

कांग्रेसियों ने निकाली महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
सुजानगंज,जौनपुर। क्षेत्र में शनिवार के दिन महँगाई हटाओ प्रतिज्ञा पद यात्रा के तहत नगौली चैनपुर में जिला महासचिव डा. प्रमोद के सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस के कार्यकर्ता व नेताओं ने पदयात्रा निकाला। मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रभारी हीरालाल पाल ने कहा कि पद यात्रा में कांग्रेस जन घर-घर जाकर प्रदेश के विकास को लेकर प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा पत्र को पहुँचाने का काम कर रहे हैं जिस तरह से भाजपा सरकार तमाम वायदे कर सत्ता में आसीन हुई मगर सारे वायदे हवा हवाई साबित हुए मगर हम कांग्रेसजनों ने उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर कई प्रतिज्ञा की है। जिसे 2022 में हमारी सरकार आने के पश्चात हम पूरा करेंगे, किसानों का कजऱ्ा माफ़ बिजली बिल हाफ़, धान व गेहूं प्रति कुंतल 2500 सहित कई प्रतिज्ञा हम लोगों ने की है और उसे पूरा करने का बचन भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर हमारी प्रतिज्ञा दूसरे पार्टी की तरह नहीं है क्योंकि इतिहास साक्षी है कांग्रेस ने जो वादा किया है उसे पूरा किया है। विशिष्ट अतिथि महासचिव डा. प्रमोद के सिंह ने कहा 2008 में हमने पूरे देश भर के किसानों का कर्जा माफ़ किया था। आज भी कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ में ढाई हज़ार रु पये प्रति क्विंटल धान बिक रहे हैं, पंजाब राजस्थान, छत्तीसगढ़ में हमने किसानों का कर्जा माफ़ किया है। विशिष्ट अतिथि विद्यापति द्विवेदी,रेखा सिंह ,राकेश आज़ाद ,अली अंसारी ,डॉ. कैलाश पाल,कृपा शंकर पटेल,जय सिंह यादव,जय प्रकाश तिवारी,जिला कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जन जाति विभाग के जिलाध्यक्ष विनोद सरोज ,जिला सचिव ज़मील अहमद ,शिक्षक कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्याम शंकर उपाध्याय ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। पदयात्रा चिरैया मोड़ से सुजानगंज बाज़ार होते हुए बालवरगंज से राष्ट्रीय इंटर कॉलेज से अरु वॉ ग्राम सभा में जाकर सभा में तब्दील हो गई। अध्यक्षता अध्यक्ष शेर बहादुर सिंह, संचालन नरेंद्र पटेल व बालकृष्ण शुक्ला ने आभार प्रकट किया। इस मौके पर नीरज सरोज, जय प्रकाश मिश्रा,विनोद पटेल,सचिन पांडे,राजेश गौतम,अनिल सिंह,राजेंद्र सिंह,सुनील पटेल,सुनील पाल ,विजय प्रकाश को श्रीवास्तव,नन्द लाल गौतम,अखिलेश पाल आदि मौजूद रहे।

*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं: एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*हीरो की कोई भी मोटरसाइकिल व स्कूटर खरीदिये और पाइये एक निश्चित उपहार | आटो व्हील्स हीरो जहांगीराबाद | #NayaSaberaNetwork* https://www.nayasabera.com/2021/10/nayasaberanetwork_600.html --- *धनतेरस एवं दिवाली धमाका ऑफर घर ले आइए हीरो और अपनों की खुशियों को दीजिए रफ्तार | हीरो की कोई भी मोटरसाइकिल व स्कूटर खरीदिये और पाइये एक निश्चित उपहार | आटो व्हील्स हीरो जहांगीराबाद, जौनपुर, मो. 7290084876 अहमद, खां मण्डी, पॉलिटेक्निक चौराहा, जौनपुर, मो. 9076609344 | वेंकटेश्वर आटो मोबाइल विशेषरपुर, पचहटियाँ, जौनपुर मो. 7290046734*
Ad



*नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ | #NayaSaberaNetwork* https://www.nayasabera.com/2021/10/nayasaberanetwork_330.html --- *नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ*✨🎊🎁 *ऑफऱ डिटेल्स :* 🔶 *जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी मुफ्त* 🔶 *प्रत्येक 5000 तक कि खरीद पर पाए लकी ड्रॉ कूपन मुफ्त* 🔶*प्रथम पुरस्कार मारुति सुजुकी अर्टिगा।* 🔶 *द्वितीय पुरस्कार स्विफ्ट कार।* 🔶 *बाइक एवं स्कूटी के साथ अन्य आकर्षक उपहार।* *Address : हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर।* 📞*998499100, 9792991000, 9984361313* *सद्भावना पुल रोड़, नखास, ओलन्दगंज, जौनपुर* 📞*9938545608, 7355037762, 8317077790*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3Cvaspu

Post a Comment

0 Comments