नया सबेरा नेटवर्क
दो लाख मुआवजे की घोषणा पर समाप्त हुआ धरना
जौनपुर। रविवार को लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर में मां काली मंदिर के सामने सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी जबकि मृतक की भाभी घायल हो गई थी। परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर ग्रामीण सोमवार को वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग का निर्माण कर रही गायत्री प्रोजेक्ट कंपनी के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए। साढ़े पांच घंटे बाद धरना तब खत्म हुआ जब कंपनी के जीएम ने दो लाख रु पये देने की घोषणा की। रविवार को दोपहर कंपनी के ट्रक की चपेट में आने से बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव निवासी 55 वर्षीय दिलीप कुमार की मौत हो गई थी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल उनकी भाभी मलावती देवी का वाराणसी में उपचार चल रहा है। सोमवार की सुबह दस बजे भाजपा नेता भूपाल सिंह उर्फ भोले के नेतृत्व में कुल्हनामऊ गांव के सैकड़ों लोग सीहीपुर स्थित कार्यदाई संस्था के कार्यालय के सामने धरने पर बैठकर मुआवजे की मांग करने लगे। कंपनी के अधिकारियों से बात कराने को कहा तो कर्मचारियों ने इन्कार कर दिया। इससे आक्रोशित ग्रामीण कंपनी के मुख्य द्वार पर धरना पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। खबर लगने पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लाइन बाजार थाने की फोर्स पहुंच गई। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। करीब पांच घंटे बाद सीओ सिटी जितेंद्र कुमार दुबे ने कंपनी के महाप्रबंधक नागार्जुन राव से बातचीत की। उन्होंने पीडि़त परिवार को दो लाख रु पये सहायता देने की बात कही। तब सीओ सिटी के समझाने पर धरना समाप्त कर दिया गया। धरना देने वालों में प्रमोद शर्मा, रितेश पांडेय, सावंत सिंह, राजेश यादव, मंटू वर्मा, गोपाल सिंह, साहिल आदि मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3n2RmCR
0 Comments