नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। श्री गणेश राय पीजी कालेज डोभी के प्राचार्य पद का कार्यभार नवागत प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने कार्यरत प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार सिंह से ग्रहण किया। डॉ.सिंह इससे पूर्व यूपी कॉलेज वाराणसी में वनस्पति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष पद पर कार्यरत थे। श्री सिंह ने पं. रवि शंकर वि·ाविद्यालय से एमएससी व जीवाजी वि·ाविद्यालय ग्वालियर से पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है। कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व डॉ. सिंह ने संस्था के संस्थापक मथुरा सिंह व कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. विजय प्रताप सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सिंह ने कहा कि विद्यालय में स्थापित परंपरा व अनुशासन को कायम रखते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। छात्र छात्राओं के हितों को दृष्टिगत रखते हुए नवाचार को बढ़ावा दिया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह, डॉ. प्रवीण कुमार सिंह,डॉ. हर्षवर्धन सिंह,डॉ. रमाशंकर सिंह,अजीत सिंह, मदन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3kHrSJD
0 Comments