Adsense

श्री संकट मोचन संगठन ट्रस्ट ने गोपी घाट पर की अच्छी व्यवस्था | #NayaSaberaNetwork

श्री संकट मोचन संगठन ट्रस्ट ने गोपी घाट पर की अच्छी व्यवस्था | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
नदी में बैरिकेटिंग व नाव संचालन के साथ दूध-चाय का किया वितरण
जौनपुर। धार्मिक, सामाजिक एवं रचनात्मक संस्था ‘श्री संकट मोचन संगठन ट्रस्ट’ द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नगर के शाही पुल से सटे गोपी घाट पर व्रती महिलाओं सहित उनके साथ आने वालों के लिये अच्छी व्यवस्था दी गयी। देखा गया कि संगठन द्वारा जहां नदी में बैरिकेटिंग की गयी, वहीं स्वयं कार्यकर्ता सुरक्षा की दृष्टि से नाव पर सवार होकर नदी में भ्रमण कर रहे थे। इतना ही नहीं, शाम में अंधेरे होने की वजह से प्रकाश एवं एक-दूसरे से बात पहुंचाने के उद्देश्य से ध्वनि विस्तारक यंत्र की भी व्यवस्था की गयी। इस मौके पर मौजूद आयोजन समिति के अध्यक्ष आदित्य चौधरी ने बताया कि इसके अलावा शिविर लगाकर निःशुल्क दूध व चाय का वितरण भी किया जाता है। श्री चौधरी ने बताया कि संगठन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता एक डेªस में परिचय पत्र के साथ पूरे मेले का भ्रमण करते नजर आये जो आकर्षण का केन्द्र बना रहता है। संरक्षक मण्डल के सदस्य रामजी जायसवाल, बाबू लाल निषाद, विमल गुप्ता, पन्ना लाल निषाद, पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र निषाद की देख-रेख में इस आयोजन को सफल बनाने में उपाध्यक्ष रितेश जायसवाल, महामंत्री अजय सिंह नाविक, कोषाध्यक्ष सूरज निषाद, संगठन मंत्री डा. मुकेश श्रीवास्तव सहित तमाम पदाधिकारियों का योगदान सराहनीय रहा। इस अवसर पर सूर्य नारायण पण्डा, संजय निषाद, पूर्व सभासद लक्ष्मण बेनवंशी, मुन्ना निषाद, सोनू निषाद, रामू निषाद, रवि कुमार, उमेश यादव, सोनू गुप्ता, चन्दन निषाद, सुरेश सोनकर सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से मेले का संचालन प्रदीप तिवारी ने किया।

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad




*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

 


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3kr2SpD

Post a Comment

0 Comments