नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के खानपुर चौरवा निवासी महिला ने विपक्षियों द्वारा बेटे पर लगाए गए छेड़छाड़ के आरोप को निराधार बताते हुए क्षेत्राधिकारी अंकित को जांच कराने व गलत आरोप लगाने वाले पर कार्रवाई की मांग की है। उक्त गांव निवासी सरोजा देवी पत्नी मदन चंद ने क्षेत्राधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनका आबादी की जमीन को लेकर पड़ोसी से विवाद चल रहा है। जिसमें मामला न्यायालय में विचाराधीन है। विपक्षी द्वारा केस में समझौता का दबाव बनाने के लिए उसके पुत्र गोरखनाथ पर छेड़छाड़ का झूठा केस दर्ज कराने के लिए स्थानीय थाने पर तहरीर दी गई है। महिला ने बताया कि उसका पुत्र प्रयागराज में रहकर पढ़ाई कर रहा है। जिसे विपक्षियों द्वारा रंजिश में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। महिला ने क्षेत्राधिकारी से मामले की स्वयं जांच करने और गलत आरोप लगाकर बेटे को फंसाने वालों पर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3HuprUa
0 Comments