नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनपद में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से नए खाते खोलने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को जौनपुर डाक मंडल में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का छात्रवृत्ति खाता खोलने हेतु विशेष अभियान का आयोजन किया गया है। ऐसे छात्र जिनका खाता किसी भी बैंक में नही है यह अभियान उनके लिए विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध होगा। गौरतलब हो कि छात्रवृत्ति हेतु आवेदन की तिथि 30 नवंबर तक बढ़ाई जा चुकी है। छात्रों के अलावा अन्य लोग भी इस पूर्णतया डिजिटल खाते का लाभ ले सकते है। जन संपर्क अधिकारी फूलचंद भारती ने कहा कि यह खाता खोलने के लिए किसी भी प्रकार का फॉर्म नही भरना होता है। डाक अधीक्षक पीसी तिवारी ने नागरिकों से अपील कह है कि डाकघर द्वारा आयोजित इस अभियान का हिस्सा बनकर डिजिटल खाते के साथ डीबीटी, बिल पेमेंट्स इत्यादि का लाभ उठाएं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3He7kBV
Tags
recent