नया सबेरा नेटवर्क
दिल्ली, मुंबई व लखनऊ के चिकित्सकों ने किया इलाज
शाहगंज,जौनपुर। सिद्धार्थ आर्थो एंड ट्रामा सेंटर सुरिस में रविवार को आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में दिल्ली, मुम्बई और लखनऊ से आए चिकित्सकों ने दो हजार 53 मरीजों की जांच कर उन्हें दवाएं वितरित की। चिकित्सा शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई ने फीता काटकर किया। राम मनोहर लोहिया दिल्ली से आई महिला रोग विशेषज्ञ डा. अनुप्रिया नारायण, मेडिकल कॉलेज लखनऊ की डा. आरती, जीएसवीएम कानपुर के सर्जन डॉ. विवेक सिंह, सरगंगा राम हास्पिटल दिल्ली के डॉ. गौरव, डॉ. अतिशय यादव, झाँसी मेडिकल कालेज के डॉ. मो. आज़म, मुम्बई से आए बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मो. तारिक, अस्थि सर्जन डॉ. सिद्धार्थ यादव ने मरीजों के खून आदि की जांच, एक्स-रे और एक सप्ताह की दवाएं नि:शुल्क वितरित की। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। चिकित्सक धरती के भगवान माने जाते हैं। सभी चिकित्सकों को समय समय पर शिविर के माध्यम से या अपने अस्पताल पर गरीब मरीजों को खुद के खर्च पर उपचार की व्यवस्था कर मानवता के धर्म का पालन करना चाहिए। इस मौके पर संजय यादव, अजय यादव, शिवेंद्र यादव, गुफरान अंसारी, महफ़ूज़ अहमद, मो. सैफी, पंकज सिंह, उमानाथ जायसवाल आदि व्यवस्था में लगे रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3nCuIBh
0 Comments