नया सबेरा नेटवर्क
सुजानगंज,जौनपुर। क्षेत्र के बालवरगंज बाजार मे बुधवार की शाम नवयुवक प्रोत्साहन मंच द्वारा भरत मिलाप एवं झांकी का आयोजन किया गया। विगत कई वर्षों से यह कार्यक्रम होता आ रहा है जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रहता है। कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमें राधा कृष्ण की रासलीला, शिव तांडव,सुदामा कृष्ण का प्रेम मिलन, काली का अद्भुत नृत्य, देश भक्ति कार्यक्रमों का भी प्रदशर््ान हुआ। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने नवयुवक प्रोत्साहन मंच का फीता काटकर दीप प्रज्वलित किया। मंच के अध्यक्ष रजत गुप्ता ने प्रभु श्री राम की तस्वीर भेंट करते हुए उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसी क्रम में भाजपा नेता इंजीनियर दिनेश शुक्ला (गुड्डू) भईया ने भी मंच पर आकर लोगों का उत्साह वर्धन किया मंच पर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3n3WTJ4
0 Comments