Adsense

चौपाल लगाकर उज्ज्वला योजना के तहत भरे गये फार्म | #NayaSaberaNetwork

चौपाल लगाकर उज्ज्वला योजना के तहत भरे गये फार्म | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर,जौनपुर।  स्थानीय मंडल शक्ति केंद्र कुरनी, समाधगंज बाजार में भाजपा मंडल महामंत्री राजन सिंह के नेतृत्व में चौपाल लगा कर 356 गरीब महिलाओं का प्रधानमन्त्री उज्जवला योजना के अंतर्गत मुफ्त में गैस सिलेंडर रेगुलेटर पाइप चूल्हा पासबुक के लिए  केवाईसी किया गया एवं महिलाओं को जल्द से जल्द गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया। नवंबर महीने तक कोई भी महिला गैस सिलेंडर के लाभ से वंचित नही रहेगी, सिलेंडर का लाभ सभी महिलाओं को इसी महीने में मिल जाएगा। इस अवसर पर महामंत्री राजन सिंह ने सभी महिलाओं को बताया कि प्रधानमत्री सभी वर्ग के लोगों को मुफ्त में गैस सिलेंडर मुहैया करवा रहे है। इस योजना का लाभ पाने वाले गांव में कुरनी, पुरवा, हरदुआ, भवानीपुर, मनिकापुर, डमरूआ, बभनौली, डगरियाव, बीबीपुर, तोफापुर,  कसनही, कुढ़ा, टेकारी, आनापुर, दशरथपुर, निजामुद्दीनपुर आदि है। इस मौके पर इंडियन गैस एजेंसी चक इंग्लिश, जंगी रोड के मालिक  प्रमोद मिश्रा, हरीश पटेल अपने पूरे टीम के साथ मौजूद रहे। इस दौरान उपस्थित महिलाओं ने प्रधानमत्री के इस कदम की बहुत सराहना किया एवं उन्हे धुंए से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। भाजपा की सरकार एक ऐसी सरकार है जो सबका साथ सबका विकास पर वि·ाास करती है। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं करती है, हर वर्गों को लाभ मिलता है। महामंत्री राजन सिंह ने आई हुई सभी महिलाओं को धन्यवाद दिया।

*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad


*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं: एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3mPuHK2

Post a Comment

0 Comments