नया सबेरा नेटवर्क
लखनऊ। करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पीजी कॉलेज लखनऊ में प्राचार्य श्रीमती सहर हुसैन के मार्गदर्शन राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में संविधान दिवस मनाया गया। इसके अंतर्गत 'विचार गोष्ठी' का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ हुमा ख्वाजा एवं वरिष्ठ सहआचार्य सीमा आकिल के द्वारा किया गया । जिन्होंने अपने व्याख्यान में संविधान दिवस के महत्व एवं प्रासंगिकता पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इसी कार्यक्रम की श्रृंखला में पोस्टर मेकिंग ,भाषण प्रतियोगिता एवं ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न छात्राओं ने प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन डॉ रितु तिवारी एवं डॉ राधा ओझा के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का समापन सभागार में उपस्थित सभी शिक्षिकाओं एवं छात्राओं के भारत के संविधान की उद्देशिका का सामूहिक पठन द्वारा किया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3xtnums
0 Comments