नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। एआईएमआईएम पार्टी द्वारा सदर विधानसभा अन्तर्गत ग्राम गुरैनी में होने वाले शोषित वंचित समाज सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी ने मछलीशहर व मुंगराबादशाहपुर का दौरा किया। मुंगराबादशाहपुर विधानसभा के मुस्तफाबाद गावँ में हुई बैठक में अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में पहुंचने की अपील की गई। जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी ने बताया कि सम्मेलन को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सांसद औरंगाबाद, इम्तियाज जलील, वारिस पठान, प्रदेश अध्यक्ष शौक़त अली संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि ये सम्मेलन शोषित वंचित समाज का सम्मेलन है। जिस तबके को सभी राजनीतिक दलों ने हाशिये पर रखा था। एआईएमआईएम उन दबे हुए लोगों की आवाज़ क ो उठा रही है। इस मौके पर मोहम्मद मेराज,शाहआलम,मोहनलाल,सुनील सरोज,हलीम,नौशाद, जलालुद्दीन एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3kWGeG6
0 Comments