नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अभूतपूर्व सफलता हासिल करेगी। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने मिशन 2022 को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उपरोक्त बातें कही। उन्होने कहा कि यूपी की जनता शांति, सुरक्षा और विकास चाहती है। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की पूर्ववर्ती सरकारों ने जनता के बीच जाति और मजहब की लकीरें खींचने का काम किया है। जातीय और सांप्रदायिक रंग देकर लोगों को लड़ाने का काम किया है। विकास की दौड़ में सिर्फ सत्ता से जुड़े लोगों को ही फायदा पहुंचाया है। आज योगीराज में सामान्य परिवारों के बच्चे भी चयनित किए जा रहे हैं । कृपाशंकर सिंह ने कहा कि लोकतंत्र पर हाबी हो चुका अपराधतंत्र दम तोड़ रहा है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में वट वृक्ष बन चुका भ्रष्टाचार, समाप्त हो रहा है। उत्तर प्रदेश के प्रबुद्ध जनता,निर्भय होकर विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है। कृपाशंकर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन तथा मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में मिशन 2022, सफलता के सर्वोच्च शिखर पर कामयाब होगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/30zsmKJ
0 Comments