Adsense

जिले में हर्षोल्लास के साथ मना दीपावली का पर्व | #NayaSaberaNetwork




जिले में हर्षोल्लास के साथ मना दीपावली का पर्व | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
विधि विधान से मां लक्ष्मी व गणेश की हुई पूजा अर्चना
देर रात तक पटाखों की आवाजें आसमान में गूंजती रहीं
जौनपुर। जिले में हर्षोल्लास के साथ दीपावली का पर्व गुरूवार को मनाया गया। घरों व प्रतिष्ठानों में विधि विधान से मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की पूजा अर्चना की गई। हर साल की तरह दीपावली पर्व पर लोगों ने पटाखे छोड़े जो देर रात तक आसमानों में तेज आवाजों के साथ गंूजता रहा। कोरोना के चलते इस बार पटाखों को अधिक न छोड़ने की सलाह शासन प्रशासन द्वारा दी गई थी क्योंकि भारी मात्रा में पटाखों से वातावरण प्रदूषित हो जाता है जो लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डालता है। बतातें चलें कि दीपावली पर्व के मद्देनजर सुबह से ही मिठाई की दुकानों पर लगी भीड़ देर रात तक चलती रही। परंपरा के मुताबिक लोग अपने सगे संबंधियों के घरों पर मिठाई पहुंचा कर दीपावली की शुभकामनाएं देने में मश्गूल दिखे। उधर पटाखों की दुकानों पर भी भीड़ लगी रही। पटाखा बेचने वाले प्रशासन के मानक की पूरी तरह से पालन किये और इस बार पटाखे की दुकानों को भीड़ भाड़ से अलग मैदान में लगाया गया। पुलिस प्रशासन भी चाक चौबंद दिखा। नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों में अपने अपने तरीकों से दीपावली का पर्व मनाने में लोग लगे रहे। बिजली के झालरों से घरों और प्रतिष्ठानों को फूल की मालाओं से भव्य तरीके से लोगों ने पर्व पर सजाया। कुछ प्रतिष्ठान तो दुल्हन की तरह सजाये गये थे जिससे आने जाने वालों की निगाहें आकर्षित हो रहीं थीं। वाहन के शोरूमों और इलेक्ट्रानिक दुकानों पर भी सजावट के सामानों की खरीदारी देर रात तक चलती रही। मुंगराबादशाहपुर संवाददाता के अनुसार शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि धनतेरस के दिन सोना, चांदी, भूमि, भवन, वाहन आदि की खरीदारी करना अत्यंत ही शुभ माना गया है। लेकिन धनतेरस से शुरू हुआ पाँच दिवसीय दीपावली का त्योहार बाजारों में रौनक लेकर लौटा है। धनतेरस के बाद गुरु वार को तीसरे दिन दीपावली पर भी बाजारों में ग्राहकों की भारी भीड़ लगी रही। लोग सोना, चांदी, बर्तन, मिट्टी की गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां, मिठाईयां, कपड़े, पटाखें सहित अन्य घरेलू सामानों की खरीददारी करते दिखे। तमाम स्वर्णाभूषण व्यावसायियो एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के दुकानदारों ने अपने ग्राहकों को खरीदारी कर वापस जाते समय दीपावली का उपहार देकर अपने प्रतिष्ठान से सम्मान के साथ विदा किया। बहरहाल पिछले वर्ष कोरोना की वै·िाक महामारी से अब तक नहीं उबर पाए बाजार में दीपावली का त्योहार रौनक लेकर आया जिसकी व्यापारी समुदाय ने काफी उम्मीदें लगाकर बैठा था। चंदवक संवाददाता के अनुसार दीपावली के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में काफी चहल पहल रही। लोगों ने खूब जमकर खरीदारी की। मिठाई, मालाफूल व पटाखों की दुकानों पर खरीदारों की काफी भीड़ देखी गई। क्षेत्र के प्रमुख बाजार चंदवक, पतरही,खुज्झी, बजरंगनगर, कोइलारी सहित अन्य बाजारों में दीपावली पर बाजार में ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिली। लोगों ने जमकर खरीदारी की। मिठाई, मालाफूल, पटाखें सबसे ज्यादा बिके। ग्राहकों की भारी भीड़ देख लंबे समय से मायूस दुकानदारों के चेहरे खिले नजर आए।

*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad


*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं: एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3o0QNZe

Post a Comment

0 Comments