नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर,जौनपुर। प्रदेश के नवनियुक्त समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गौड़ ने स्थानीय भाजपा कार्यालय पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने पहली बार किसी अंतिम पायदान पर खड़े समाज के व्यक्ति को मंत्री पद से सुशोभित किया है। साथ ही सोनभद्र जिले को पहली बार मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व देने का स्थान भी भाजपा की सरकार ने किया है। मंत्री ने कहा कि 13 जिलों में आदिवासी समाज बहुसंख्यक में है लेकिन उनकी आर्थिक और सामाजिक दशा इतनी खराब है कि ना ही उनके पास रहने के लिए आवास है, पहनने को कपड़े नहीं है तथा 2 जून की रोटी भी उन्हें बहुत मुश्किल से नसीब हो पाती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस अति पिछड़े दबे कुचले समाज के उत्थान के लिए पहली बार इसी समाज से एक व्यक्ति को सरकार में मंत्री पद देकर उनके कल्याण में उनकी सेवा में मुझे लगाया है। इसके पूर्व मंत्री के भाजपा कार्यालय पहुंचने पर स्थानीय भाजपाइयों ने उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालों में रामविलास पाल,दिलीप राय बलवानी,मनोज जायसवाल,मेंहीलाल गौतम, अनुराग सिन्हा, संतोष जायसवाल, हरिओम गुप्ता, शिशिर कुमार, उमर वैश्य, शत्रुघ्न जायसवाल, हरिओम गुप्ता आदि थे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3oNkVYs
0 Comments