नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन,जौनपुर। त्रिकौलिया गाँव निवासी अवकाश प्राप्त कमिश्नर व वर्तमान में भाजपा के साथ कदम ताल मिलाकर चल रहे बेदानंद ओझा ने कहा कि जाति आधारित जनगड़ना से लोकतंत्र को बड़ा खतरा है। कुछ अवसरवादी नेता अपना राजनैतिक गणित बनाने में इसकी पुरजोर वकालत कर रहे है। उनकी यह अनुचित मांग देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के लिए घातक सिद्ध होगा। जनगड़ना गरीबी को आधार मान करायी जाय तो इससे विकास की मुख्य धारा से दूर चल रहे परिवारो की पहचान व इनका उत्थान आसानी से कराया जा सकता है। उक्त बातें श्री ओझा ने रविवार को अपने पैतृक आवास पर पत्रकारो से वार्ता के दौरान कही। उन्होंने किसी पार्टी या नेता का नाम लिए बगैर कहा कि जाति आधारित दल या पार्टी चलाने वाले अवसरवादी नेता कभी राष्ट्र के उत्थान की बात नहीं करते, वे केवल अधिकार की बात कर आपस में भड़काने का प्रयास करते है। उन्होंने बगैर नाम लिए इशारो इशारों में कहा कि जातिवाद की दुकान चलाने वाले नेता आज अरबो की संपत्ति के मालिक बन बैठे है। जब कि उनके भुलावे में आकर मतदाता आज भी वहीं खड़ा है। जिसे जनता अच्छी तरह से समझ चुकी है। आगामी विधान सभा चुनाव में उन्हें इसका माकूल जवाब मिलेगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qcEFHh
Tags
recent