नया सबेरा नेटवर्क
द्रवित मन की पुकार
______
हे मेरे प्रभु ! दो मुझे ऐसी शक्ति
सत्य की राह पर चल सकूं,
दीन दु:खियों की सेवा कर सकूं,
मृत आत्मा में भी !जिजीविषा भर सकूं,
हे मेरे प्रभु !दो मुझे ऐसी शक्ति।
मानवता का मूल मंत्र
जग में गूंजे
हे मेरे प्रभु!दो मुझे ऐसी शक्ति।
करुणा की जलधारा,त्याग की भाव धारा,
वाणी की अमृतधारा,नि:सृत सबमें,
हे मेरे प्रभु! दो मुझे ऐसी शक्ति।
अचेतन में चेतना की दीप प्रज्वलित कर सकूं
हे मेरे प्रभु !दो मुझे ऐसी शक्ति।
झंकृत उद्गार मन की यही पुकार
हे मेरे प्रभु! मेरी प्रार्थना को सुन लो।
(मौलिक रचना)
चेतना चितेरी, प्रयागराज
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3CbPo7m
Tags
recent