नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। सदर विधानसभा अंतर्गत गोमती नदी में दो पांटून सेतु (पीपे का पुल) के निर्माण की वित्तीय व प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है। बतातें चलें कि एक पांटून सेतु सिपाह अचला देवी घाट के पास से मियांपुर तक बनेगा जिसकी लागत 57.29 लाख रूपये है। गोमती नदी पर पांटून सेतु (पीपे का पुल) बनने से शाहगंज, खेतासराय, मुफ्तीगंज, केराकत, चंदवक ,गौराबादशाहपुर आदि जगह के लोगों को कलेक्ट्री कचहरी, दीवानी कचहरी आदि जगह आने जाने में सुविधा मिलेगी। वहीं रास्ते की दूरी भी कम हो जाएगी और जनता को जाम की समस्या से काफी निजात मिलेगी। दूसरा पांटून सेतु मुबारकपुर से खानपुर संपर्क मार्ग के आगे गोमती नदी के बलूवा घाट के पास निर्मित होगा जिसकी लागत 59.6 लाख रु पया है। गांव वालों को इस पार से उस पार, बाजार या किसी गांव में जाने के लिए 20 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता था। यहां पीपा के पुल के बन जाने से सदर विधानसभा के साथ-साथ बदलापुर विधानसभा, मल्हनी विधानसभा और शाहगंज विधानसभा के लोगों को आने जाने में काफी सुविधा मिलेगी। बतातें चलें कि इस दो पांटून सेतु (पीपे के पुल) स्वीकृति के बाद सदर विधानसभा क्षेत्र में कुल 4 पुल बनने जा रहा है जिसमें दो पीपे का पुल, शास्त्री ब्रिाज समानांतर पुल और प्यारेपुर कलीचाबाद गोमती नदी पर शीघ्र सेतु निर्माण का कार्य शुरू होने वाला है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3d4IkPM
0 Comments