नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन,जौनपुर। चकबेसहूदासमाफी गांव में गुरु वार को परिषदीय विद्यालयो का ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छह सौ मीटर दौड़ में बालक वर्ग में सत्यम यादव तथा बालिका में खुशी ने सबको पछाड़ कर पहला स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में शिक्षको की भी दौड़ करायी गई। जिसमे सचेंद्र यादव प्रथम रहे। प्रतयोगिता का शुभारंभ डीसी मनरेगा भूपेंद्र कुमार सिंह ने देवी सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक और मानिसक दोनों शक्तियों का विकास होता है। इसमें जीत से घमंड और सार से निराश नहीं होना चाहिए। दौड़ प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर 50 मीटर में बालक वर्ग में अंकित तथा बालिका में अंकिता पासवान प्रथम। 100 मीटर में राजा वनवासी और अंकिता प्रथम। 200 मीटर में शनी और सोनाली पहले पर रहे। 400 मीटर में सत्यम बिंद और संतोषी शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया। सी तरह उच्च प्राथमिक स्तर पर 100 मीटर की दौड़ में सत्यम और आरती प्रथम। 200 मीटर में सत्यम और खुशी यादव प्रथम। 400 मीटर में दिलीप निषाद और अंशिका यादव पहले पर रहीं। 600 मीटर बालक वर्ग में सत्यम तथा बालिका वर्ग में खुशी ने बाजी मारी। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अरु ण यादव, बीडीओ बीरभानु सिंह, मिठाईलाल, बीरेन्द्र, प्रेमचंद्र, प्रमोद यादव, वेंकटे·ार प्रसाद आदि मौजूद रहे। ग्राम प्रधान अजीत यादव ने सभी आगतो के प्रति आभार प्रकट किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3HfL5f5
Tags
recent