नया सबेरा नेटवर्क
सम्मान समारोह में डीएम ने प्रतिभावों को किया सम्मानित
कार्यक्रम के आयोजक अरविंद सिंह ने डीएम को भेंट किया स्मृति चिन्ह्
धर्मापुर,जौनपुर। गौराबादशाहपुर कस्बा के एक मैरेज हाल में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन माउंट लिट्रा जी स्कूल के निदेशक एवं सुधाकर सिंह फांउडेशन महाविद्यालय पिलखिनी के प्रबंधक एवं समाजसेवी अरविंद सिंह द्वारा किया गया। जिसमें इलाके के कुल सोलह ऐसे प्रतिभावों का सम्मान किया गया जो अभी हाल ही में नीट, टीजीटी, पीजीटी, एसआरएफ, रेलवे ग्रुप डी और शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफलता प्राप्त कर चयनित हुए हैं। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मेधावियों को स्मृति चिन्ह व मेडल देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिभावों को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम गांव, शहर और कस्बों में आयोजित होना चाहिए। अरविंद सिंह ने प्रतिभावों को सम्मानित करने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर सराहनीय कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि किसी भी लक्ष्य और उद्देश्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत पड़ती है अगर कोई भी इंसान निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेगा तो उसको सफलता मिलनी तय है। प्रतिभाएं हर इंसान में होती हैं सिर्फ उसे तराशने और जागरूक करने की जरूरत पड़ती है। उन्होंने कहा कि इस सफलता को अपनी अंतिम सफलता नहीं समझनी चाहिए और बेहतर और ऊंचे पदों पर जाने के लिए कोशिष करनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि आकांक्षा समिति की अध्यक्ष व जिलाधिकारी की पत्नी डा. अंकिता राज ने कहा कि लक्ष्य पाने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत पड़ती है। क्षेत्र के इन मेघावियों ने मेहनत के बदौलत ही यह सफलता हासिल की है। उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं। सीओ सिटी जितेंद्र दुबे ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चों में एक आगे बढ़ने की जिज्ञासा होती है और जब कोई अच्छा कार्य करता है और उसे सम्मानित किया जाता है तो उसमें और अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करने की क्षमता बढ़ जाती है। संयोजक सुधाकर सिंह फाउंडेशन महाविद्यालय की प्राचार्य डा.रूबी राय ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि गौराबादशाहपुर के छोटे से कस्बे से बेटियों और बेटों ने प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल की है उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और ये उम्मीद करता हूं कि इस क्षेत्र से और प्रतिभाएं ऊंचे पदों पर मेहनत की बदौलत पहंुचेगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम के आयोजक अरविंद सिंह क्षेत्र के उन नौजवान, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को जो पढ़ना चाहते हैं और उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं उनकी मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम के आयोजक अरविंद सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहता हूं। उन्होंने कोरोना काल के दौरान पिलखिनी गांव की एक अनाथ हुई बच्ची को गोद लेकर उसकी लिखाई पढ़ाई व उसकी शादी तक के खर्च का वहन करके समाजसेवा की प्रतिबद्धता को पहले ही साबित कर चुके हैं अब उन्होंने क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित करके उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। प्रबंधक व समाजसेवी अरविंद सिंह ने डीएम को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इसके अलावा सभी मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनिल अस्थाना ने किया। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह, महामंत्री मो. इकराम अंसारी, ज्वाला प्रसाद राय, डा. रूबी राय, मौलाना मुमताज, धनजंय सिंह, राहुल सिंह, कमलेश, सुरेन्द्र चौरसिया, धर्मेन्द्र गुप्त, राजेश सिंह टोनी, मो.हाशिम, पंकज राय आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3FdcOLs
Tags
recent