नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। क्षेत्र के भैंसा गांव के पास गुरु वार रात पुराने विवाद में मनबढ़ों ने रामगढ़ गांव के दो युवकों की लाठी,डंडे व रॉड से जमकर पिटाई की जिससे एक की जहां मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सुबह जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक के पिता ने पांच लोगों को आरोपित करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। रामगढ़ गांव निवासी आकाश निषाद (20) पुत्र दिनेश व कुलदीप निषाद(17) पुत्र राजाराम थानागद्दी की तरफ से घर रात आठ बजे आ रहे थे भैंसा गांव में रमेश माली की फैक्टरी के पास मनबढ़ों ने पूर्व में मेले में हुए विवाद को लेकर दोनों को लाठी,डंडे व रॉड से बुरी तरह पीटा जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।स् ाूचना पर पहुंचे परिजन दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी ले गए जहां आकाश की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया जहां शुक्रवार तड़के उसकी मौत हो गई। जानकारी होने पर पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घायल कुलदीप के पिता राजाराम निषाद ने राजेश माली,गणेश माली पुत्र लल्लन,लालू पुत्र आजाद व भोनू यादव,गौतम यादव पुत्र शंकर निवासी भैंसा को आरोपित करते हुए तहरीर दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3123ITn
Tags
recent