नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। सेंट जान्स स्कूल अलीगंज में भारत विकास परिषद के तत्वावधान में नशा मुक्ति गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। दन्त एवं मुख रोग विशेषज्ञ डा. गौरव प्रकाश मौर्य ने बताया कि तम्बाकू उत्पादकों जैसे सुर्ती, खैनी, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट इत्यादि के सेवन से कैंसर जैसी बीमारी के होने का खतरा बना रहता है। अतः इन उत्पादकों से दूर रहना चाहिए एवं दूसरों को भी तम्बाकू का सेवन करने से रोकना चाहिए। पूर्व अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने बताया कि बच्चों को परिवार के लोगों को तम्बाकू खाने से रोकना चाहिए। अंत में अध्यक्ष अवधेश गिरी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष भृगुनाथ पाठक, मैनेजर गुड्डू सर, कैप्टन वीपी सिंह रिटायर्ड एवं विद्यालय के अध्यापकगण उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3nZMWx1
0 Comments