Adsense

पुस्‍तक संस्‍कृति के बदले गूगल संस्‍कृति-डॉ. रतनकुमार पाण्‍डेय | #NayaSaberaNetwork




नया सबेरा नेटवर्क
कवयित्री भारती संजीव की पुस्‍तक ‘उसका सूरज’ का लोकार्पण संपन्‍न
   मुंबई । ‘भावों से नहीं कर्म से रचना को जोड़ें तभी राष्‍ट्र बचेगा । साहित्‍य व्यक्ति को मनुष्य बनाता है, जो  समाज, संस्‍कृति, राष्‍ट्र को भी जोड़ता है लेकिन पुस्‍तक संस्‍कृति के बदले गूगल संस्‍कृति पनप रही है, इससे बचना चाहिए ।’ ये विचार प्रसिद्ध साहित्‍यकार, ‘अनभै’ के संपादक डॉ. रतनकुमार  पाण्‍डेय  ने भारती संजीव के काव्‍य संग्रह ‘उसका  सूरज’ के लोकार्पण पर अध्‍यक्षीय संबोधन में कहे ।
विशिष्‍ट अतिथि के रूप में ‘हिंदी आंदोलन परिवार’ के प्रणेता, कवि संजय भारद्वाज ने कहा कि कविता देखा-भोगा संचित अनुभव है । भारती की रचनाऍं स्‍त्री संवेदना की रचनाऍं हैं, वे आधी दुनिया की नहीं, ब्रम्‍हाण्‍ड की रचनाऍं हैं । ‘शोधावरी’ संस्‍था के सौजन्य से ऑन लाइन संपन्‍न कार्यक्रम में वरिष्‍ठ कवयित्री चित्रा देसाई ने कहा कि भारती की रचनाऍं अपनेपन का एहसास कराती है । जो कवि दूसरों की पीड़ा समझेंगे, वे ही विश्‍व की पीड़ा समझेंगे । ‘हिंदुस्‍तानी प्रचार सभा’ के निदेशक वरिष्‍ठ लेखक  संजीव निगम की राय थी कि भारती की रचनाऍं सहजता, सरलता के कारण गहरे उतरती हैं व  अच्‍छा प्रभाव छोड़ती हैं । स्‍वामी राम शंकर ने कहा कि बेटियों की प्रतिभा को उदारता से स्‍वीकार करना चाहिए । आत्‍मकथ्‍य में भारती संजीव ने कहा कि जो लिखा, वो संजोया नहीं क्‍योंकि छपास की प्‍यास नहीं थी। मित्रों ने झिझक दूर की जो  इस पुस्‍तक के रूप में मेरी संवेदनाओं का आईना बनी। उन्‍होंने चंद रचनाओं का पाठ भी किया । कार्यक्रम संचालन व्‍यंग्‍यकार डॉ. अनंत श्रीमाली ने और आभार पूर्णिमा पांडेय ने माना ।आर.के. पब्लिकेशंस से प्रकाशित पुस्‍तक के  समारोह में प्रकाशक श्री रामकुमार , 'शोधावरी ' पत्रिका के संपादक डॉ. हूबनाथ पांडेय,  अभिनेत्री पूजा दीक्षित, चिंतन दिशा के संपादक हृदयेश मयंक, अवधेश राय, संजीव श्रीवास्‍तव, सुमन सारस्‍वत, योगेंद्र खत्री, कृष्‍ण कुमार मिश्रा, पवन तिवारी, जनहित पत्रिका के पत्रकार मुन्ना यादव ' मयंक' , कवि लाल बहादुर चौरसिया, जितेंद्र पांडेय, संगीता दुबे, प्रमिला शर्मा, इंद्रसेन सिंह, अनुपमा तिवारी, डॉ. बालाजी गायकवाड़ आदि साहित्‍यकार, कवि, लेखक जुड़े थे ।

भारती संजीव श्रीवास्‍तव 9029015345

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं: एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*हीरो की कोई भी मोटरसाइकिल व स्कूटर खरीदिये और पाइये एक निश्चित उपहार | आटो व्हील्स हीरो जहांगीराबाद | #NayaSaberaNetwork* https://www.nayasabera.com/2021/10/nayasaberanetwork_600.html --- *धनतेरस एवं दिवाली धमाका ऑफर घर ले आइए हीरो और अपनों की खुशियों को दीजिए रफ्तार | हीरो की कोई भी मोटरसाइकिल व स्कूटर खरीदिये और पाइये एक निश्चित उपहार | आटो व्हील्स हीरो जहांगीराबाद, जौनपुर, मो. 7290084876 अहमद, खां मण्डी, पॉलिटेक्निक चौराहा, जौनपुर, मो. 9076609344 | वेंकटेश्वर आटो मोबाइल विशेषरपुर, पचहटियाँ, जौनपुर मो. 7290046734*
Ad

 


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3BG5V3i

Post a Comment

0 Comments