- लगातार हो रही चोरियों से मचा हड़कम्प
- अब तक पुलिस चोरों को पकड़ने में असफल
नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। केराकत थाना के सरकी चौकी अंतर्गत पनिहर छावनी गांव में विति रात चोरों ने हजारो के माल पर हाथ साफ कर चम्पत हो गये। बता दें कि राजदेव वर्मा उर्फ झगड़ू पुत्र बासु वर्मा अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो गये। आधी रात बीत जाने के बाद चोरों ने दीवाल के सहारे होते हुए घर के आंगन में लगी सीढ़ियों से घर के अंदर घुसकर घर मे रखे दो पेटियों को लेकर घर से तकरीबन दो सौ मीटर दूर खेत मे रखकर पेटी में रखे 25 हजार नगदी सहित पांच थान (दो पैजनी व तीन सोने के) जेवर उड़ाने में कामयाब रहे। सुबह जब नींद खुली तो दरवाजा खुला देख परिजनों को चोरी होने का संदेह हुआ।
आनन-फानन में परिजन जब घर में अंदर जाकर देखे तो घर रखे दो पेटियां गायब मिलीं। चोरी की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी। पीड़ित ने 112 नम्बर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। चोरी की खबर पर पहुँची पुलिस मौके का मुआयना कर जांच में जुट गई। लगातार हो रही चोरियों से ग्रामवासी भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं। लगातार हो रही चोरियों से चोरों के हौसले बुलंद हैं, वहीं अब तक चोरों को पकड़ने पुलिस असफल रही हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3I0tubb
Tags
recent