नया सबेरा नेटवर्क
मडि़याहूँ,जौनपुर। शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि धनतेरस के दिन सोना चांदी भूमि भवन वाहन आदि की खरीदारी करना अत्यंत ही शुभ माना गया है। इसी क्रम में स्वराज ट्रैक्टर एजेंसी अर्जुन ऑटो सेल्स प्रो. योगेंद्र यादव जो धर्मा अमर फिलिंग पेट्रोल पंप के सामने रामपुर खास में है। ट्रैक्टर खरीदारों की भारी भीड़ देखी गई। इसी क्रम में मडि़याहूं कस्बे में महतवाना मोहल्ले में संजय आभूषण भंडार प्रो. श्याम बाबू उर्फ टेंपो सेठ के प्रतिष्ठान पर खरीदारी करने वालों की भारी भीड़ रही। कस्बे में ही रामबली आभूषण भंडार की दुकान में ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई जो सोने चांदी की खरीददारी कर रहे थे। बनारसी कोठी मदनलाल सेठ की दुकान पर भी ग्राहकों की काफी भीड़ लगी रही। महालक्ष्मी ज्वेलर्स धर्मेंद्र सेठ की दुकान पर भी खरीददारों की भीड़ लगी रही। यम यम होंडा एजेंसी पर मोटरसाइकिल खरीददारों की भीड़ लगी रही। बाबू ऑटो सेल्स एवं सर्विस बजाज एजेंसी पर भी ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली। टीवीएस एजेंसी रजिया कंपलेक्स पर भी खरीदारों की भीड़ लगी रही। हिंदुस्तान साइकिल स्टोर्स पर भी लोग साइकिल खरीद रहे थे पूरे बाजार में विभिन्न दुकानों पर कपड़ा किराना फल मिष्ठान बर्तन आदि सहित प्रतिष्ठानों पर लोगों का तांता लगा रहा। गणेश लक्ष्मी की मूर्ति की भी लोगों ने जमकर खरीदारी की।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3BFbSNR
Tags
recent