नया सबेरा नेटवर्क
पत्रकार संघ ने एसपी से की कार्रवाई की मांग
चंदवक,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में पुराने विवाद में पिटाई के दौरान हुई हत्या का समाचार संकलन करने गए पत्रकारों के साथ चौकी इंचार्ज पतरही त्रिवेणी सिंह ने बदसलूकी की। जिससे पत्रकारों में भारी आक्रोश है। पत्रकार संघ व तहसील इकाई ने पुलिस अधीक्षक से दरोगा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। गुरु वार की रात क्षेत्र के भैंसा गांव में दो युवकों की पिटाई में एक युवक की हुई मौत के मामले में सुबह जानकारी होने पर पत्रकार थाने में समाचार संकलन करने गए थे इसी दौरान एक फौजी आया जिसको देखते ही मनबढ़ व चर्चित दरोगा त्रिवेणी सिंह आग बबूला हो गये। कुछ पुलिस कर्मियों के साथ फौजी की पिटाई करने लगे। पत्रकारों ने जब समझाना चाहा तो पत्रकारों को भी अपशब्द कहने के साथ ही बदसलूकी करने लगे। गालियां दी और धमकी भी दिया जिससे पत्रकारों में काफी आक्रोश है। पत्रकारों ने इस घटना से पत्रकार संघ और तहसील इकाई को अवगत कराया। संघ ने पूरे मामले को पुलिस अधीक्षक को अवगत कराते हुए दरोगा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि उक्त चर्चित दरोगा वसूली करने व आए दिन लोगों के साथ बदसलूकी करने में माहिर है। सर्किल के थानागद्दी चौकी से भी एक व्यक्ति की पिटाई करते हुए वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर किया था।
सीओ ने पत्रकारों से ली घटना की जानकारी
चंदवक। क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी ने चौकी इंचार्ज पतरही त्रिवेणी सिंह द्वारा समाचार संकलन करने गए पत्रकारों संग बदसलूकी किए जाने की घटना को संज्ञान में लेते हुए थाना परिसर में पत्रकारों संग बैठक कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।पत्रकारों द्वारा दोसी के विरु द्ध कार्रवाई की मांग की।उन्होंने इसके लिए दो दिन का समय लिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lckE09
0 Comments