नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। शीतला चौकिया महंगूपुर मे बड़े ही धूमधाम से मां दुर्गा बजरंगबली कृष्ण राधा का किया जा रहा है। इस मौके पर रथ पर भगवान को बैठाकर ब्रााह्मणों द्वारा शंख बजाकर ढोल मजीरे के साथ पूरे गांव के लोग जयकारे के साथ मां शीतला मंदिर से भ्रमण करते हुए चौकी पुर बड़ागर चौराहा से सुरज घाट गोमती नदी का पवित्र जल लेकर नाचते गाते सभी महिलाएं महंगूपुर पहुंचकर भगवान को रथ से दोनों हाथों में लेकर मंदिर में रखकर पंडित संतोष मिश्रा व अन्य देव तुल्य ग्राम वासियों के सहयोग से प्राण प्रतिष्ठा के साथ मूर्ति की स्थापना किया गया। इस मौके पर पन्नालाल, मीना देवी, आकाश मोदनवाल, झुन्ना, सुशील कुमार, मधुर कुमार, किशोरी लाल, शकुंतला देवी, मन्नालाल संजय श्रीवास्तव, लालजी यादव, संतोष यादव, नानक यादव सहित अन्य भक्तगण मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/329n3Cn
0 Comments