नया सबेरा नेटवर्क
पुलिस दोनों पक्षों में सुलह समझौता कराने में जुटी
करंजाकला,जौनपुर। बुधवार की देर शाम सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लालमनपुर गांव में खेत की मेड़ काटने से रोकने पर पट्टीदार ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर महिला को घायल कर दिया। जिसका इलाज जिला अस्पताल में कराया गया। पीडि़ता ने पुलिस पर आरोपितों के विरु द्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बजाय बचाने का प्रयास करने का आरोप लगाई है। उक्त गांव निवासी राम अवध यादव की 40 वर्षीय पत्नी मालती देवी अपने खेत की देखरेख कर रही थीं। आरोप है कि इसी दौरान पट्टीदार रामपति यादव, साधु व सुनील यादव खेत की मेड़ काटने लगे। एतराज करने पर कुल्हाड़ी से हमलाकर मालती को घायल कर दिया। इतना ही नहीं, राम अवध यादव के घर में घुसकर तोड़-फोड़ भी किया। पीडि़ता ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपित के साथ ही पीडि़ता के पति को भी थाने ले गई। थानाध्यक्ष ने सुबह आने की बात कहकर वापस भेज दिया। अब पुलिस मालती का मेडिकल मुआयना कराकर कार्रवाई करने की बजाय राम अवध पर सुलह-समझौता करने का दबाव बना रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक केके सिंह का कहना है कि आरोपित पक्ष की तरफ से भी लोग घायल हैं। मामले की छानबीन की जा रही है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2YG87u6
0 Comments