Adsense

यातायात नियमों का पालन हम सभी का है कर्तव्य:एसपी सिटी | #NayaSaberaNetwork

यातायात नियमों का पालन हम सभी का है कर्तव्य:एसपी सिटी | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
यातायात माह के तहत मोहम्मद हसन कालेज में हुआ कार्यक्रम
जौनपुर। यातायात माह जनजागरूकता अभियान के तहत बुधवार को मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करने के तहत एक कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें क्विज प्रतियोगिता, चित्रकला, लेखन व कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाली टीम/ छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। उक्त कार्यशाला व प्रतियोगिता में मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के साथ-साथ राज कॉलेज, बीआरपी इंटर कॉलेज, जीजीआईसी व गौरव शिक्षण संस्थान, मालती देवी शिक्षण संस्थान व कम्पोजिट विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्वागत गान से हुआ। मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर जितेंद्र दुबे, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, सुरेश पांडे, प्रतिसार निरीक्षक संभागीय परिवहन अशोक कुमार श्रीवास्तव के साथ विद्यालयों के अध्यापकों ने भाग लिया। अतिथियों का विद्यालय की तरफ से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। यातायात से संबंधित हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं से इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने में सहभागिता निभाने व अपने आसपास यातायात के नियमों का पालन न करने वाले को जागरूक करने की अपील की गई। क्षेत्राधिकारी जितेंद्र दुबे द्वारा बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन चलाना, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना व ओवर स्पीड में वाहन चलाने से आए दिन हो रही दुर्घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए इसमें कमी लाने हेतु बच्चों को बताया गया। सभी वक्ताओं ने सड़क दुर्घटना में कमी लाने तथा सड़क पर सुरक्षित चलने के नियमों को विस्तार रूप से बताया गया। प्रभारी निरीक्षक यातायात जीडी शुक्ला ने कहा कि जब भी आप सड़क पर चलें आपका ध्यान सड़क पर चलने वालों के साथ वाहन के तरफ भी होना चाहिए। मार्ग को क्रास करते समय जेब्राा लाइन का प्रयोग करें, जहां जेब्राा लाइन नहीं है वहां पर दोनों तरफ देखने के बाद ही रोड को क्रास करें। संचालन अनवर अल्वी द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर अनुपम सिंह, शाहिद अली, धर्मेंद्र यादव, नेहा श्रीवास्तव, मधुबाला आदि उपस्थित रहे। 

*हीरो की कोई भी मोटरसाइकिल व स्कूटर खरीदिये और पाइये एक निश्चित उपहार | आटो व्हील्स हीरो जहांगीराबाद | #NayaSaberaNetwork* https://www.nayasabera.com/2021/10/nayasaberanetwork_600.html --- *धनतेरस एवं दिवाली धमाका ऑफर घर ले आइए हीरो और अपनों की खुशियों को दीजिए रफ्तार | हीरो की कोई भी मोटरसाइकिल व स्कूटर खरीदिये और पाइये एक निश्चित उपहार | आटो व्हील्स हीरो जहांगीराबाद, जौनपुर, मो. 7290084876 अहमद, खां मण्डी, पॉलिटेक्निक चौराहा, जौनपुर, मो. 9076609344 | वेंकटेश्वर आटो मोबाइल विशेषरपुर, पचहटियाँ, जौनपुर मो. 7290046734*
Ad



*नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ | #NayaSaberaNetwork* https://www.nayasabera.com/2021/10/nayasaberanetwork_330.html --- *नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ*✨🎊🎁 *ऑफऱ डिटेल्स :* 🔶 *जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी मुफ्त* 🔶 *प्रत्येक 5000 तक कि खरीद पर पाए लकी ड्रॉ कूपन मुफ्त* 🔶*प्रथम पुरस्कार मारुति सुजुकी अर्टिगा।* 🔶 *द्वितीय पुरस्कार स्विफ्ट कार।* 🔶 *बाइक एवं स्कूटी के साथ अन्य आकर्षक उपहार।* *Address : हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर।* 📞*998499100, 9792991000, 9984361313* *सद्भावना पुल रोड़, नखास, ओलन्दगंज, जौनपुर* 📞*9938545608, 7355037762, 8317077790*
Ad


 
*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3oULOKn

Post a Comment

0 Comments