नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जंघई रेलवे स्टेशन से कई जनपदों में वांछित आरोपी को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। क्षेत्र में अमन शान्ति बनाये रखने के लिए पुलिस अपराधी मनोवृत्ति के लोगों को जेल भेजने में जुट गई है। इसी कार्यवाही के क्रम में रेलवे स्टेशन जंघई जंक्शन से गैंगेस्टर में वांछित एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। क्षेत्र में गश्त के दौरान थानाध्यक्ष मीरगंज सुरेश कुमार सिंह एसआई हरिनारायण पटेल हमराही प्रदीप कुमार, विमल कुमार और रणजीत सिंह के साथ गश्त पर निकले थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर सक्रिय हुई पुलिस गैंगेस्टर में वांछित चल रहे बबलू जायसवाल पुत्र छेदीलाल निवासी कटोरा थाना बड़ागांव, वाराणसी को गिरफ्तार कर गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत जेल भेज दिया। आरोपी के ऊपर मछलीशहर, भदोही, चंदौली, सारनाथ, वाराणसी में कई मुकदमा दर्ज हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3n12cZG
Tags
recent