नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। क्षेत्र के मुर्खा गांव में शनिवार की रात शटर का ताला तोड़कर चोरों ने किराना की दुकान से नकदी सहित हजारों के माल पर हाथ साफ कर दिया। भुक्तभोगी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड टीम बुलाई लेकिन असफल रहीं। बताते हैं कि गुड्डू गुप्ता का मुर्खा में किराना की दुकान है। नित्य की भांति शाम को दुकान का शटर बन्द कर के वह अपने घर चले गए। सुबह जब अपनी दुकान खोलने आये तो दुकान का ताला टूटा देख परेशान हो गए। अंदर देखे तो हजारों का सामान व बीस हजार नकद गायब था। पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस से दुकानदार ने डाग स्क्वायड टीम बुलाकर घटना की जांच करवाने की बात कही। दुकानदारों ने कहा कि अगर मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम नहीं आई तो चक्का जाम करने को बाध्य होंगे। जिसपर हरकत में आयीं पुलिस ने बिना देरी किये मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर खुलासा करने का प्रयास किया परंतु कोई सफलता हाथ नहीं लगी। खोजी कुत्ता करीब एक किलोमीटर दूर गया जहां पर कुछ सामान बिखरे पड़े हुए थे उसके बाद वह वापस चला आया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3FeyG9d
Tags
recent