नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौरसन्द गौराबादशाहपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड टीकाकरण के साथ साथ प्रसव कक्ष, वार्ड, स्टॉक रूम आदि की गहनता से निरीक्षण किया। प्रसव के सापेक्ष पीपीआईयूसीडी कम लगाने पर स्टाफ नर्स को चेतावनी दी। निरीक्षण के समय डॉ दिनेश कुमार सिंह सहित अमित उपाध्याय, शुभम श्रीवास्तव, सुधीर मौर्या, प्रमोद कुमार और प्रतिरक्षण अधिकारी विनोद जोशी अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित डॉक्टर और कर्मचारियों का एक दिवस का वेतन बाधित करने के साथ स्पष्टीकरण देने का निर्देश अधीक्षक को दिया। कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ साथ बाहर से आने वाले लोगों के टीकाकरण और निगरानी रखने का निर्देश दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ETxo3x
0 Comments