नया सबेरा नेटवर्क
बक्शा, जौनपुर। हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल एवं प्रशिक्षण केन्द्र बक्शा में प्रधानपुत्र अजीत मौर्य द्वारा दिव्यांग बच्चों को रजाई दान किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चे भी सामान्य बच्चों की तरह जीवन यापन कर सकते हैं। हम सबको दिव्यांग बच्चों के प्रति सकारात्मक व्यवहार करना चाहिये। दिव्यांग बच्चों को हेय दृष्टि से नहीं देखना चाहिये। दिव्यांगता बहुत बड़ी चुनौती है। हम सबको मिलकर इनके जीवन में प्रकाश डालना होगा। इसी क्रम में संस्थान के सचिव प्रमोद माली ने बताया कि बक्शा के प्रधान द्वारा दिव्यांग बच्चों को हमेशा सहयोग किया जा रहा है। संस्थान ऐसे लोगों का हमेशा आभारी रहेगा जो दिव्यांग बच्चों के जीवन में खुशियां लाने के लिए समय-समय पर सहयोग करते रहते हैं। इस अवसर पर मनोज माली, दीपकिरण गुप्ता, शिवपूजन, बृजमोहन, सुदामा सहित तमाम दिव्यांग बच्चे उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3kYMpcq
0 Comments