नया सबेरा नेटवर्क
ब्लॉक स्तरीय बाल एंव शिक्षक क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा
चंदवक,जौनपुर। विकास खंड डोभी की ब्लॉक स्तरीय बाल एंव शिक्षक क्रीड़ा प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक विद्यालय तरांव डोभी में मंगलवार को आयोजित की गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.गोरखनाथ पटेल ने दीप प्रज्जवलित कर क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता के आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सिंह रहे। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.गोरखनाथ पटेल ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहतर पठन पाठन के साथ-साथ खेल भी जरूरी है क्योंकि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क होता है। बीएसए ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को बुलाकर उनकी पीठ थपथपा कर उत्साह वर्धन किया। बीएसए को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ डोभी के अध्यक्ष आलोक कुमार रघुवंशी ने आश्वस्त किया कि इस ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता से बच्चों के बीच एक स्वस्थ प्रतियोगिता देखने को मिलेगी। इस तरह के कार्यक्रम होने से बच्चों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की भावना जागृत होती है। शिक्षा विभाग ने खेल कूद को प्राथमिकता देकर सराहनीय कार्य किया है। बतातें चलें कि पचास मीटर दौड़ में रिया विश्वकर्मा प्राथमिक विद्यालय मारिकपुर बोडसरखुर्द पहले स्थान पर रहीं। प्रथम आने वाली छात्रा को बीएसए ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसी तरह कबड्डी बाल प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय विशुन, उच्च प्राथमिक विद्यालय अमरौना रहा। शिक्षक दौड़ में रंजीव सिंह कछवन प्रथम स्थान पर रहे। शिक्षिका वर्ग में हेमा पटेल हरिहरपुर विजेता रहीं। अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के राकत अध्यक्ष संजय सिंह ने किया तथा संचालन संजय, पारसनाथ, रामश्रय एवं रवींद्र ने संयुक्त रूप से किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3nl0RNB
0 Comments