बड़े भाई को पीटकर उतारा मौत के घाट | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
रास्ते को लेकर लंबे समय से था आपस में विवाद
सरायख्वाजा,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के नेवादा ई·ारीसिंह गांव में रास्ते के विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई लालजी यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं उसकी पत्नी,बेटी,बेटे और बहु को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जानकारी के अनुसार नेवादा ई·ारी सिंह गांव में लालचंद यादव और छोटे भाई रामजीत के बीच रास्ते को लेकर काफी पहले से विवाद था। दस दिन पहले भी मामले को लेकर विवाद हुआ था। मामला थाना पहुंच गया था, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। सोमवार की सुबह रास्ते से लालजी परिवार के लोग जा रहे थे तभी रामजीत यादव व उनके परिवार के लोगों ने लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे लालजी यादव (55) वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। बचाने के लिए पहुंचे पत्नी प्रमिला, बेटे जितेंद्र, बेटी सोनम व बहू सुनीता को पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिन्हें ग्रामीण आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला ले गए। चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। मौत की सूचना पर गांव में पहुंची पुलिस ने शव को लेकर करंजाकला अस्पताल पहुंची। वहीं पर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों भाइयों में काफी समय से संपत्ति को लेकर विवाद की स्थिति थी। विवाद की वजह से आपस में दोनों पक्षों में कई बार झड़प भी हो चुकी थी। विवाद को देखते हुए लोगों द्वारा बीच बचाव और समझाने बुझाने का भी दौर चलता रहा। बीते दिनों दोबारा रास्ते को लेकर विवाद हुआ तो मामला थाने तक पहुंचा था। पुलिस की हीलाहवाली को देखते हुए दोनों पक्षों में संतुष्टि नहीं थी। वहीं सोमवार की सुबह मामले में एक पक्ष ने आक्रोशित होकर भाई पर हमला बोल दिया। इस बीच बचाने के लिए जो भी सामने आया उसको भी पीट दिया गया।

*नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ | #NayaSaberaNetwork* https://www.nayasabera.com/2021/10/nayasaberanetwork_330.html --- *नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ*✨🎊🎁 *ऑफऱ डिटेल्स :* 🔶 *जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी मुफ्त* 🔶 *प्रत्येक 5000 तक कि खरीद पर पाए लकी ड्रॉ कूपन मुफ्त* 🔶*प्रथम पुरस्कार मारुति सुजुकी अर्टिगा।* 🔶 *द्वितीय पुरस्कार स्विफ्ट कार।* 🔶 *बाइक एवं स्कूटी के साथ अन्य आकर्षक उपहार।* *Address : हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर।* 📞*998499100, 9792991000, 9984361313* *सद्भावना पुल रोड़, नखास, ओलन्दगंज, जौनपुर* 📞*9938545608, 7355037762, 8317077790*
Ad


*वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव की तरफ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad
    


*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3bR9UPP
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534