नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। डाक अधीक्षक पीसी तिवारी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि 4 दिसंबर शनिवार को जिले के अठ्ठारह केंद्रो पर आधार स्पेशल ड्राइव के तहत प्रात: 10 बजे से शाम 6 बजे तक आधार अद्यतनीकरण एवं नवीनीकरण का कार्य किया जायेगा। जिसमें प्रधान डाकघर, कलेक्ट्रेट कंपाउंड, कचहरी, महराजगंज, बालवरगंज, बरसठी, बदलापुर, मुंगराबादशाहपुर, गौराबादशाहपुर, मडि़याहूं, शाहगंज, पट्टीनरेंद्रपुर, खुटहन, जफराबाद, जलालपुर व मुफ्तीगंज उपडाकघर शामिल है। इन स्थानों पर आधार नामांकन मुफ्त में होगा साथ ही पांच से 15 वर्ष पूर्ण करने वाले बच्चों का अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट नि:शुल्क होगा। केवल अद्यतन कार्य के लिए शुल्क पचास रूपये व बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 100 रूपये शुल्क लगेगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lxmx8a
0 Comments