पात्र लाभार्थियों में वितरित हुआ नि:शुल्क गैस कनेक्शन | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रामलीला मैदान कुरनी समाधगंज बाजार में कैम्प लगाकर उज्ज्वला योजना अंतर्गत पात्र महिलाओं को मंडल मछलीशहर के मंडल महामंत्री राजन सिंह के नेतृत्व में नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरित किया गया। इस दौरान 385 महिलाओं को गैस सिलेंडर, चूल्हा, पासबुक, रेगुलेटर वितरित किया गया। साथ ही कैम्प में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 176 लोगों को कोविड का टीकाकरण किया गया। उपस्थित लोगों को मास्क का वितरण किया गया। वहीं विधानसभा संयोजक सोशल मीडिया राहुल अग्रहरि के साथ सेक्टर संयोजक बिपिन सिंह, अवनेंद्र सिंह ने 185 लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलायी। इस अवसर पर महामंत्री राजन सिंह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत कुरनी, पुरवा, हरदुवा, मनिकापुर, भरसावा, कसनही, डागरियाव, तोफापुर, बीबीपुर आदि गांव की महिलाओं को गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। पूर्व मंडल अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने उपस्थित लोगों को भाजपा सरकार की उपलब्धियों के बारे बताया। गैस एजेंसी के मालिक प्रमोद कुमार मिश्रा ने लाभार्थियों को गैस सिलेंडर के उपयोग की विधि एवं उसके फायदे बताये। इस अवसर पर विशाल सिंह, कलूट सिंह, गुलाब यादव, गुड्डू सिंह आदि उपस्थित रहे।

*22 में बाइसकिल | UP का जनादेश आ रहे हैं मा. अखिलेश | विजय समाजवादी यात्रा | जनपद जौनपुर में पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मा. अखिलेश यादव जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन - अजय त्रिपाठी 'मुन्ना', जिला सचिव समाजवादी पार्टी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, 371 विधानसभा ज़फराबाद, जौनपुर, मो. 9415257215, 7897707909*


*आपकी सुंदरता मे चार चाँद लगाएं, गहना कोठी के अद्भुत आभूषण। 😇✨ 📌Address : हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर। 📞 998499100, 9792991000, 9984361313 📌Address : सद्भावना पुल रोड़, नखास, ओलन्दगंज, जौनपुर 📞 9938545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

*सोच ईमानदार, काम दमदार, फिर एक बार भाजपा सरकार : ज्ञान प्रकाश सिंह, भाजपा नेता, जौनपुर*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/320uJXH
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534