नया सबेरा नेटवर्क
बाईपास शुरू होने से जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति
जौनपुर। वाराणसी-सुल्तानपुर मार्ग पर बाईपास नये साल पर चालू हो जाएगा। इसके लिए काम अंतिम दौर में है। बीते बुधवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने एनएच 56 सुल्तानपुर-वाराणसी मार्ग का निरीक्षण किया। साथ ही 30 दिसंबर तक बाईपास के दोनों लेन पर आवागमन चालू करने के लिए सख्त निर्देश दिया है। यदि ऐसा हो जाएगा तो शहर में यातायात व्यवस्था काफी हद तक ठीक हो जाएगी। जाम की समस्या से मुक्ति मिल सकेगी। वाराणसी से सुल्तानपुर मार्ग पर छोटी-बड़ी गाडि़यों का आवागमन होता है। दिन में लखनऊ, सुल्तानपुर और प्रयागराज से वाराणसी जाने वाली गाडि़यां शहर से ही होकर गुजरती हैं। दिन में मिर्जापुर की ओर से लखनऊ, सुल्तानपुर और वाराणसी जाने वाले ट्रक भी मडि़याहूं, पकड़ी चौराहा होते हुए नईगंज के रास्ते आते-जाते हैं। जबकि नईगंज रेलवे क्रासिंग में जफराबाद मार्ग पर दो रेलवे क्रासिंग पड़ते हैं। यह दिन में कई बार बंद होते हैं। इससे जाम की समस्या काफी बढ़ जाती है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lA47Ud
0 Comments