नया सबेरा नेटवर्क
लाखों का सामान जलकर खाक
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के रूधौली नहर के पास स्थित टेंट हाउस में अज्ञात कारणों से लगी आग में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक टेंट हाउस में रखा गया पूरा सामान जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लालापुर गांव निवासी सन्तोष कुमार अग्रहरि रूधौली बाजार में नहर के पास टेण्ट हाउस की दुकान खोल रखी है। टेंट हाउस मालिक नित्य की भांति दुकान बन्द कर घर चला गया था, गुरूवार की सुबह दुकान से आग की लपटे उठने लगी। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना मिलने पर दुकानदार बदहवासी की हालत में मौके पर पहुंचा तो देखा कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। अग्निकांड की सूचना मिलते ही पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गये और अग्नि शमन दल को घटना की जानकारी दी गयी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड से पूरी तरह आग पर काबू पाया गया।
Ad |
Ad |
![]() |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3DltW0a
Tags
recent