नया सबेरा नेटवर्क
डीएम व एसपी ने जनसभा स्थल का किया निरीक्षण
मछलीशहर,जौनपुर। नगर के फौजदार इंटर कॉलेज में बुधवार 8 दिसंबर को मुख्यमंत्री की जनसभा का कार्यक्रम होना सुनिश्चित हो गया है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा कार्यक्रम स्थल पर मुहर लगाने के बाद मातहत तैयारी में जुट गए हैं। सोमवार को दोपहर में जिलाधिकारी मनीष वर्मा और पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। सराययुसुफ़ गांव स्थित मेला के मैदान और फौजदार इंटर कॉलेज के परिसर को देखा। प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद रोडवेज बस स्टैंड में हेलिपैड बनाने तथा कालेज के परिसर में जनसभा कराने का निर्णय लिया है। दोनों स्थलों की साफ सफाई का काम शुरू हो गया है। कार्यक्रम स्थल पर जिलाधिकारी ने सीआरओ ,एसडीएम, सीओ और पी डब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ मन्त्रणा करने के बाद कार्यक्रम स्थल के बारे मं ेअपना निर्णय सुनाया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ose2Nl
0 Comments