नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। शिया जामा मस्जिद में शिया जामा मस्जिद के मुतवल्ली शेख अली मंजर डेजी के पिता एवं शेख नूरूल हसन मेमोरियल सोसायटी के संस्थापक हसीन अहमद मरहूम की मजलिसे चेहल्लूम हुई। इस मौके पर डा. एबाद अली ने सोजखानी की मजलिस को मौलाना महफुजुल हसन खां इमामे जुमा ने खिताब करते हुये कहा कि अल्लाह के रसूल की तौहीन करने वाला आखेरत में निजात हासिल नहीं कर सकता है। मजलिस में जनाबे फातमा जहरा का मसायब पढ़ा गया। अन्त में हसीन अहमद की मगफेरत के लिए दुआ की गई। अन्त में कार्यक्रम आयोजक एएम डेजी ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया जहां शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3dA9bUh
0 Comments