नया सबेरा नेटवर्क
पीड़ित ने हल्का लेखपाल पर गलत रिपोर्ट लगाने का लगाया आरोप
केराकत,जौनपुर। साहब आठ सालो से हमरे जमीन पर अवैध रुप से होमगार्ड कब्जा किये है कब्जा हटवाए के खातिर आया हूँ लेकिन केहू सुनत नांही बा अब हम जाई त कहाँ जाई। कुछ इसी तरह की फरियाद सेनापुर गॉव निवासी दीनदयाल केराकत तहसील में आयोजित तहसील दिवस पर उपजिलाधिकारी के समक्ष की। हालांकि उपजिलाधिकारी ने संबोधित अधिकारियों को आदेशित कर जल्द ही निस्तारण का भरोसा दिलाया। पीडि़त का आरोप है कि उसकी जमीन पर पट्टीदार हरिचंद्र पुत्र अलगू राम जो कोतवाली में होमगार्ड के पद पर कार्यरत है। पिछले आठ सालों से जबरन कब्जा किया हुआ है। पीडि़त ने बताया कि अराजी नम्बर 1824 व अराजी नम्बर 1819 पर 70 साल पहले मनोमार्जियन अदला बदली की गई थी,अदला बदली में 1824 जो अलगू राम पुत्र सगन्धु राम व अन्य और 1819 दीनदयाल उर्फ खन्झाठी व साहबलाल के नाम से अभिलेख में दर्ज हैं किंतु बंटवारे के 70 साल बाद अलगू राम का पुत्र होमगार्ड हरिशचंद्र अराजी नम्बर 1824 से मारपीट कर जबरन यह कहकर भगा दिया कि यह जमीन मेरे पिता के नाम से है जाकर अपने नाम की जमीन खोजो। खोजबीन करने के बाद पता चला कि अराजी नम्बर 1819 मेरे नाम से है जिसे पहले से ही कब्जा कर बैठा हुआ है। अब ना ही 1824 ही छोड़ने को कह रहा है और ना ही 1819 तब से लेकर आज तक तहसील व थाने का चक्कर काट रहा हूँ हल्का लेखपाल अराजी नम्बर 1819 को अछादी बता कर वापस लौटा देते हैं और तहसील में बैठकर गलत रिपोर्ट लगाकर सक्षम अधिकारी को भेज देते हैं। जब भी 1819 पर नया निर्माण होमगार्ड हरिश्चंद्र के द्वारा किया जाता रहा है तब तब मैंने पुलिस को अवगत कराया पर पुलिस होमगार्ड पर कार्यवाही करने के बजाय हमें ही चुप करा दिया जाता है अब ऐसी हालत में हम जाए तो कहा जाए की मुझे न्याय मिल सके।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3If9kua
0 Comments