नया सबेरा नेटवर्क
15 दिन के अंदर बिल न जमा करने पर कनेक्शन काटने का दिया निर्देश
जफराबाद, जौनपुर। नगर पंचायत जफराबाद के कर्मचारियों ने जलकल के बड़े बकायेदारों को नोटिस जारी किया। पंद्रह दिन के अंदर बकायेदारों को बिल न जमा करने पर कनेक्शन काटने का निर्देश दिया गया। बता दें कि नगर पंचायत जफराबाद कार्यालय के अधिशाषी अधिकारी कुंवर गौरव सिंह के निर्देश पर नगर पंचायत के दसों वार्डों के जलकल कनेक्शन धारकों के बड़े बकायेदारों को बिल न जमा करने पर नोटिस जारी किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को कार्यालय के कर्मचारी सत्येंद्र नारायण तिवारी, किशन कुमार सिंह व सलीम ने शेखवाड़ा वार्ड में पहुंचकर 50 बकायेदार कनेक्शन धारकों को बिल न जमा करने पर नोटिस थमाया। नोटिस जारी होते ही वार्ड वासियों में हड़कंप मचा रहा। इस संदर्भ में पूछे जाने पर इओ कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि जलकल की वसूली के लिये उच्च अधिकारियों का निर्देश है। इसी क्रम में जो बड़े बकायेदार हैं उन्हें नोटिस जारी किया गया है। 15 दिन के अंदर न जमा करने पर जलकल का कनेक्शन काटने का निर्देश दे दिया गया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rx8P8N
0 Comments