नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर से प्रधानमंत्री फसल बीमा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जो जनपद के समस्त 21 विकास खण्डों में भ्रमण कर योजना की जानकारी देगा। इस मौके पर योजना प्रभारी उप परियोजना निदेशक डा. रमेश चंद्र यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने के लिये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संदेशों का प्रचार-प्रसार ब्लाक स्तरीय किसान गोष्ठियों, क्षेत्रीय चौपालों में किया जा रहा है। जहां 31 दिसम्बर तक इच्छुक किसानों से फार्म भरवा करके उन्हें फसल बीमा योजना से लाभान्वित कराया जायेगा। इस मौके पर उप कृषि निदेशक जय प्रकाश, एचडीएफसी बीमा कम्पनी के जिला को-ऑर्डिनेटर महिमा प्रसाद एवं तहसील को-ऑर्डिनेटर शम्भू प्रसाद तिवारी आदि मौजूद रहे।
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3Dl9dJU
0 Comments