नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के ताखा पूरब गांव के समीप शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने एक युवक को एक किलो तीन सौ ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र के ताखा पूरब गांव के पास एक युवक गांजा बेचने के फिराक में खड़ा है। सूचना पर पहंुचे प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य अपने हमराहियों के साथ ताखा पूरब गांव के समीप संदिग्ध एक युवक झोला लेकर खड़ा मिला। पुलिस ने उक्त युवक को धर दबोचा तलाशी के दौरान उसके पास से एक किलो तीन सौ ग्राम गांजा बरामद किया। गिरफ्तार युवक ने अपना अविनाश पुत्र सुनील निवासी रानीमऊ खेतासराय बताया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3G5Zlp8
0 Comments